कटु वचन से सब घबराये ,
सीधी बात कहने से होत अपने पराये ,
अमृतमयी वाणी जख्मों पर मरहम लगाए ,
कटु वचन सुन अपना पराया बन जाये ,
मीठी वाणी परायों को भी अपना बनाये
अक्सर देखा मैने ,मीठे स्वर बोलने वाले राज दिलों में छुपाये
सबकी फ़िक्र करने वाले, कटु वचन से समाज को फूट आंख ना सुहाए ,
अक्सर मीठे स्वर बोलने वाले ,मन में जहर घोलते है,
शायद इसीलिए शब्दों को तोल कर बोलते है ,
सच से घबराकर लोग झूठ को गले लगाते है ,
शायद इसलिए झूठे लोग समाज को ज्यादा पसंद आते है ।
0 Comments