हाँ शब्दों का जादू मुझ पर भी है
कोई मीठा बोले या खट्टा बोले
तो मुझ पर उसका असर हो जाता है।
कभी बुरा लग जाता है कभी-कभी बहुत प्यारा सा लगता है
हां शब्दों का जादू मुझ पर भी है
क्योंकि यह शब्दों का जादू मुझे अच्छा लगता है
किसी के शब्दों में मीठा प्यार है
किसी के शब्दों में भोकाल है
तभी तो शब्दों का जादू कहा जाता है
तभी तो मीठा बोलो , प्यारा लगता है
झूठ बोलोगे तो गुस्सा आता है
तभी तो शब्दों का जादू कहा जाता है
0 Comments