परिवार/पूर्णिमा मंडल

यह छोटा सा परिवार हमारा 
खूबसूरत है कितना प्यारा। 
सुख में हंसता दुख में रोता 
आशा का संसार हमारा।
कभी-कभी घिर आता 
 इस पर ग़म का काला अंधियारा 
मिलकर यह परिवार हमारा 
दुर करता हर अंधियारा। 
एक दूजे की बांह थामकर 
मुस्काता परिवार हमारा 
यह छोटा सा परिवार हमारा 
खूबसूरत है कितना प्यारा।

Post a Comment

0 Comments