शब्दों में बया करती हूं
ऐ साहिब , मेरी यादों में ,
तेरे ही शब्दों के जादू हैं.....
मेरे अल्फ़ाज़ तेरे दिल तक ,
पहुंचाने की ही बात हैं
दुआ हैं उस खुदा से कि,
मेरी कविता तुझे पसंद आ जाएं....
लिख कर कागज पर,
अपने हर ख्वाब को
तेरे इश्क के जादू ने मुझे,
आसमा तक पहुंचाया हैं!
शब्दों के सागर में,
मैं तैर रही हूं
तुम्हारी यादों की कश्ती में,
तेरे प्रेम की इक लहर लहराई है.....!!
0 Comments