तुमने इश्क़ किया या एहसान किया मुझे कुछ दिनों का मेहमान किया तुमने वो मुझे सीने से लगाकर धोखा किया मेरी जान किया पहली मुलाकात में न सही,पर दूसरी में तुमने भी इश्क़ बयान किया बात हुई थी सिर्फ गले लगाने की तुमने लबो चुम का दिल बेईमान किया चलाया तुमने प्यार का ऐसा जादू कि मैंने तुम पर दिल कुर्बान किया मुक्कमल होते मेरे इश्क़ को ऐसे तुमने दूरिया लाकर मुझे हैरान किया तुमको देखा नहीं है कई सालो से फिर भी तुम्हारी यादो ने सक्षम को परेशान किया ।
Social Plugin