पेड़/काजल शर्मा

हवा से बातें करते हैं पेड़,
धरती को गले लगाते हैं।
ये पेड़ हमारे साथी हैं,
जीवन को महकाते हैं। 

छांव देते, फल देते,
हर मुश्किल को हल कर देते।
बिना स्वार्थ के सेवा करते,
प्रकृति का संदेश पढ़ाते।

लेकिन हमने क्या कर डाला,
काट दिए जंगलों के बहुत पेड़।
प्रकृति का संतुलन बिगाड़ा,
धरती का सुख-चैन उजाड़ा।

अब समय है सोचने का
नई राहें खोजने का,
हर जगह हरियाली भरें।

एक पेड़ काटें तो दो लगाएं
धरती को फिर से स्वर्ग बनाएं,
पर्यावरण की रक्षा करें।

Post a Comment

0 Comments