आज नया दिवस है,
और नया दिवस ही नहीं, नया माह, नया वर्ष भी है,
इस सुबह में कुछ नया नहीं, कुछ नहीं जो हुआ नहीं,
लोग नए पर बात वही, याद वही पर रात नई,
चाल नई पर साज़िश वही, धरती वही पर बारिश नई,
मांग नई पर विश्वास वही, नाक वही पर श्वास नई,
लोग नए पर गांव वही, पेड़ वही पर छांव नई,
लम्हें नए पर यादें वही, लोग वही मुरादें नई,
काम नए पर मेहनत वही, रास्ते वही आफत नई,
दिन नए मौसम वही, दिल वही धड़कन नई,
चिह्न नए रास्ता वही, धर्म वही आस्था नई,
परिणाम नए इम्तेहान वही, किरदार वही दास्तान नई,
फ्रेम नए तस्वीर वही, मौके वही तक़दीर नई,
पल नए आरज़ू वही, फ़ूल वही खुशबू नई,
तो नए-वही और वही-नई के, फेर में कैसा साल मुबारक,
तुमको छोटे से जीवन का, पहले जैसा हाल मुबारक।
0 Comments