वोट/अर्पित सर्वेश

हर एक वोट कीमती है चुनाव के लिए,
हर एक चुनाव कीमती है हम सब के लिए 

हर पांच साल में एक बार होता है,
जो जीत गया वो खुश जो हर गया रोता है

हर एक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है,
अच्छी सरकार बनने से देश में उन्नति होती है

हर प्रतिनिधि तरह तरह के लालच हमको देते हैं,
कुछ बेवकूफ लोग वोट की जगह पैसे लेते हैं 

हर पल हर क्षण हमको बिकास चाहिए,
सही इंसान को अपना सेवक चुन कर लाइए 

हर जगह वोट गलत इस्तेमाल होता है,
कानून जानते हुए भी सोता रहता है

हर एक वोट की बहुत कीमत है,
इस को देश के विकास में जरूरत है

हर तरह के लोग आएंगे आपसे वोट मांगने,
आकर आपके घर करेंगे अपनी तारीफें हांकने 

हर एक को समझना होगा ताकत वोट की,
नहीं पड़ना है हम चक्कर में नोट की

हर एक को अपना वोट सही इंसान को "अर्पित" करना होगा,
कदम से कदम मिलकर हम सबको आगे बढ़ना होगा...

Post a Comment

0 Comments