जीवन की रफ्तार को थमने मत देना
अपने हौसलों को गिरने मत देना।
जो बढ़ता है उम्मीद के सहारे,
वही पा लेता है सपनों के किनारे।
हर कदम पर जो अपना विश्वास बनाए रखे,
हार की धुंध में भी उम्मीद का सूरज उगाए रखे।
सपने साकार उन्हीं के होते हैं,
जो हर मुश्किल को मुस्कुराकर अपनाए रखे।
थकान से रुकना मत, चलना तेरा काम है,
हर मुश्किल राह के बाद, नया सवेरा तेरा नाम है।
अंधेरों से लड़कर जो रोशनी लाएगा,
वही इस जीवन में असली मुकाम पाएगा।
आंधियों से लड़ने का हुनर रखना,
हर हाल में आगे बढ़ने का जिगर रखना।
जो गिरकर भी संभल जाता है,
वही जीत का परचम लहराता है।
0 Comments