क्या तुम मेरी पहेली सुलझा पाओगे?
सवाल बहुत कड़वे है मेरे
जवाब क्या तुम दे पाओगे?
मैं पूछता रहूंगा तुम सुन भी न पाओगे,
सवाल बहुत कड़वे है मेरे
जवाब क्या तुम दे पाओगे ?
तुमने किया है जो गुनाह
उसे कब तक छुपा पाओगे ?
सवाल है उस रूह का, जिस से तुम नज़र भी ना मिला पाओगे।
किसी की रूह को तड़पाया है तुमने, क्या तुम उन्हें जवाब दे पाओगे ?
किसी की मुस्कान छीनी है,
क्या उसे लौटा पाओगे ?
सवाल बहुत कड़वे है मेरे,
क्या तुम एक का भी जवाब पाओगे ?
0 Comments