गांव/मुकुंद शर्मा

जहां खेत लहराते हैं,
पंछी गीत सुनाते हैं,
जहां तितलियां मंडराती है,
जहां कालिया मुस्कुराती है,
जहां बादल जल बरसाते हैं,
तालाब कुछ-कुछ सुनाते हैं,
जानवर खेल दिखाते हैं,
बच्चे तालियां बजाते हैं,
जहां हर और वनों की छांव है,
 यकीनन वह कोई गांव है

Post a Comment

0 Comments