शुक्रिया जिंदगी /छोटेलाल गोंड

शुक्रिया जिंदगी ,
 शुक्रिया जिंदगी,
कैसे करूं मैं तेरा,
 शुक्रिया जिंदगी।
जन्म लिया और जिंदा हूं,
उसपर भारत का बाशिंदा हूं,
मिला मां का प्यार,
 सिर पर पिता का हाथ भी है,
दोस्त भी अजीज मिले,
 और खुदा का साथ भी है,
क्या हुआ कुछ पल,
 इम्तिहान लिया तुमने,
फिर गम में मुस्कुराने का,
 हुनर दिया तुमने,
जीना सीखा तुझको तो,
 जमाने से हुई दिल्लगी,
शुक्रिया जिंदगी, 
शुक्रिया जिंदगी,
कैसे करूं मैं तेरा,
 शुक्रिया जिंदगी।।

Post a Comment

0 Comments