पिंजरा तोड़कर उड़ना सीखो
हर मुश्किल से लड़ना सीखो
जो आज गिरा है, कल फिर से उठेगा
दिन-प्रतिदिन जो आगे बढ़ेगा
हार जीत के इस संगम् में,
वो अपनी कहानी स्वयं लिखेगा
जिंदगी के जटिल जाल में जीना सीखो
पिंजरा तोड़कर उड़ना सीखो
हर मुश्किल से लडना सीखो
साहस, हिम्मत, आशा, भरोसा
और हौसला बढा ले जरा सा
हार से खुदको मजबुत बनाना
जीत को सर पर मत चढाना
अपने गगन को चुनना सीखो
पिंजरा तोड़कर उड़ना सीखो
हर मुश्किल से लड़ना सीखो
0 Comments