धुआं धुआं है हर और शहर में, गंद हैं फ़ैली चहू ऑर शहर में,
सुख गए पत्ते पेड़ों पर, चली कुछ ऐसी हवा शहर में ,
गांव के वो खेतों की हरियाली ,पत्तों और फलो से भरी हर डाली,
कर हरियाली पेड़ों का नाश,
मनुष्य ने कि अपने स्वास्थ्य से हाल एहवाली, बडबू , धुआँ, तेज ध्वनि और भी अनेक,
गंदगी प्रदूषण प्लास्टिक आदि उसमें आए फेंक सृष्टि के किन-किन जीवों को गिंनवाये,
वायु ,जल ,मनुष्य प्रभावित हुआ हर एक
0 Comments