नया एक अर्थवान अभिप्राय
आ बैठे साथ-साथ दोनों
जैसे दो दोस्त हो चाय की टेबल पर..
या दो आंसू ,
निकलकर लगभग एक ही क्षण में बह आए हो;
गालों से होकर होंठों तक
पुरानी एक याद
नया एक अर्थवान अभिप्राय
बैठे रहे दोनों हाथ में हाथ लेकर
साथ साथ चाय की टेबल पर,
दोनों ने अपने सुख-दुख कहे,
दोनों बहे बहते रहे
जैसे आंखों के दोनों कोनों से आंसू..
0 Comments