हर घर में कोई तहखाना होता है तहखाने में कोई अफसाना होता है ,
किसी पुरानी अलमारी के खानों में यादों का अनमोल खजाना होता है।
रात गए अक्सर दिल के वीराने में एक साये का आना जाना होता है ,
जिंदा रहने की खातिर इन आंखों में कोई न कोई ख्वाब सजाना होता है,
तन्हाई का जहर वो भी पीते हैं हर पल जिनके साथ जमाना होता है
क्यों लोगों को याद नहीं रहता ये आलम,
इस दुनिया से वापस जाना होता है।
-Mohini
0 Comments