जब हर ओर निराशा
बादल घिर जाते है
आशा की कोई किरण
नजर नहीं आती
तब मेरी मां
मेरी हिम्मत बन
खड़ी हो जाती है
इस दुनियां
में कोई नहीं है
मां जैसा
हर कोई मतलब
के लिए पास आता है
मतलब पूरा होते है
पास से गुजर जाता है
एक मां ही है
जो हर हाल में
हमारे साथ खड़ी है
मां से ही जीवन
मां के बिना
जीवन का कोई
अर्थ नहीं रह जाता
0 Comments