जानती हूं तुमने समझौता कर लिया है खुद से,
देखा है मैंने तुम्हें तुम अब चुप रहने लगी हो,
जहां तुम गलत नहीं भी होती हो,
वहां अब तुम लड़ती नहीं हो,
तुम्हें परिस्थितियों ने सहनशील बना दिया है,
पर यह याद रखना तुम कौन हो,
चुप भले ही रह लेना
पर खुद से कभी खफा मत होना।
0 Comments